लव जिहाद पर बनी द केरल स्टोरी का शोर अभी कम नहीं हुआ कि ‘अजमेर 92’ की रिलीज डेट की ( AJMER 92 Release Date) घोषणा हो गयी है। अजमेर शहर में 200 से ज्यादा हिन्दू लड़कियों को ब्लैकमेल कर बलात्कार किए गए जिसमें अजमेर दरगाह के खादिमों से लेकर कई रसूखदार नेता शामिल थे। अजमेर सेक्स कांड पर बनी इस फिल्म के विवादित होने की पूरी संभावना है।
‘AJMER 92’ TO RELEASE ON 14 JULY… A #RelianceEntertainment presentation, #Ajmer92 will release in *cinemas* on 14 July 2023… Stars #KaranVerma, #SumitSingh, #SayajiShinde and #ManojJoshi… Directed by #PushpendraSingh… Produced by #UmeshKumarTiwari. pic.twitter.com/ddKnAedh6D
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 26, 2023
AJMER 92:- सैकड़ों हिन्दू लड़कियों के साथ अजमेर दरगाह के चिश्ती परिवार के खादिमों ने किया था बलात्कार
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फिल्म ‘ AJMER 92’ का पोस्टर जारी कर बताया कि अजमेर 92 इस साल 14 जुलाई को आएगी। इस फिल्म में करण वर्मा, सुमित सिंह, सायजी शिंदे और मनोज जोशी नजर आएँगे। फिल्म का निर्देशन पुष्पेंद्र सिंह ने किया है। वहीं इसके प्रोड्यूसर उमेश कुमार हैं।
1992 Ajmer Rape Case पर बनी इस फिल्म ‘ AJMER 92’ का विरोध होना तय है क्यूंकि ये फिल्म उन जख्मों को कुरेदेगी जिन का हिसाब नहीं हुवा, पीड़ित लड़कियों को न्याय नहीं मिल पाया। हिन्दू समाज के हर व्यक्ति तक इस फिल्म के माध्यम से एक बार फिर से अजमेर सोफिया स्कूल सेक्स स्कैंडल की आवाज जाएगी और केरल स्टोरी से लव जिहाद के खिलाफ बना माहौल और तेज होगा।