मधु मंतेना की वेब सीरीज ‘महाभारत” की अनाउंसमेंट

  • Announcement of Madhu Mantena’s web series ‘Mahabharata’

मधु मंतेना की वेब सीरीज ‘महाभारत” (Mahabharat Web Series) की अनाउंसमेंट हो गई है। Hotstar इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। मेकर्स ने सीरीज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं, जिसमें भीषण युद्ध से लेकर भव्य राज महल भी दिख रहा है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा…‘अब तक लिखा गया सबसे बड़ा महाकाव्य पहले कभी नहीं देखे गए पैमाने पर दोबारा लिखा गया है। एक अलौकिक ड्रामा के लिए बने रहें। ‘महाभारत’ जल्द ही वापस आ रहा है। इसमें धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई को दिखाया जाएगा।’

इस सीरीज का निर्माण मधु, माइथोवर्स स्टूडियोज और अल्लू एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा।

Avatar of Sakshi Lashkari
About Sakshi Lashkari

Sakshi Lashkari working in PR News industry. Mostly write about Fashion and Entertainment News.

JAIPUR NEWS TODAY
जोधपुर में दिखाई दिए अनूठे बादल Rajasthan Top News Stories