देशभर में 2000 के नोटों की वापसी हो रही है वहीं 75 रुपये का सिक्का (Rs 75 Coin) अब बाजार में आने वाला है। 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का (75 Rupees Coin) भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किया जाएगा।
75 रुपये के सिक्के की होगी ये खासियत

35 ग्राम वजन वाले 75 रुपये के सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी ही जिंक शामिल होगा।
75 रुपये के नए सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ नजर आएगा, जिसके साथ ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। वहीं, दूसरी तरफ देवनागरी में ‘भारत’ लिखा होगा। साथ ही अंग्रेजी में ‘इंडिया’ भी अंकित होगा।
खास बात है कि 75 रुपये के सिक्के पर नया संसद परिसर भी नजर आएंगे। देवनागरी में ‘संसद संकुल’ और अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ लिखा होगा।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा। संसद के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 अंकित होगा।