पहलवान देश की शान… ट्विटर पर हुवा ट्रेंड

सोमवार को पहलवान देश की शान हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा लाखों लोगों ने इसको शेयर और रीट्वीट किया। इसके साथ ही साक्षी मलिक ने ट्वीट किया कि “हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे… ये जो दिन है ये भी बीतेंगे ! ।

कल रविवार को नए संसद भवन के सामने महापंचायत के मामले को लेकर पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस ने महापंचायत की इजाजत नहीं दी थी। पहलवानों ने नई संसद तक जाने के लिए बैरिकेड्स भी तोड़ दिए। इसके बाद पुलिस विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों को हिरासत में लिया गया।

बजरंग पुनिया , साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत 109 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। इन पर दंगा फैलाने, सरकारी काम में बाधा डालने जैसे आरोप हैं। महिला रेसलर्स ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और वे उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से धरना दे रहे हैं।

पहलवानों की गिरफ़्तारी के बाद जंतर मंतर से पुलिस ने टेंट कुर्सियाँ हटवा दी और जगह को खाली कर दिया गया है, पहलवानों को अब फिर से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंटे हुवे है, जहां एक पक्ष पहलवानों को देश की शान बताते हुवे न्याय की मांग कर रहा है वहीं दूसरा पक्ष पहलवानों को राष्ट्र विद्रोही लोगों के हाथों की कठपुतली बता रहा है।

Avatar of Jaipur News Today Desk
About Jaipur News Today Desk

Team of Jaipur News Today working on News Desk. Collect and publish news story at jaipurnewstoday.com

JAIPUR NEWS TODAY
जोधपुर में दिखाई दिए अनूठे बादल Rajasthan Top News Stories