Udaipur (Rajasthan).उदयपुर शहर में सुंदरवास मेन रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस (Manappuram Gold Loan office ) से आज सवेरे लुटेरे 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए कैश लूट ले गए। उदयपुर में सुबह 9.40 बजे मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में 5 हथियारबंद बदमाश घुस गए बदमाश नकाब पहने हुए थे।
24 kg gold and Rs 11 lakh looted at Manappuram Gold Loan office in Udaipur
शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके दिनदहाड़े हुई वारदात से सनसनी फैल गई। एएसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि सुंदरवास मेन रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन का ऑफिस (Manappuram Gold Loan office) है। यहां सोमवार सुबह बाइक पर आए 5 युवकों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन के कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर सोने के गहने लूट लिए और मौके से फरार हो गए। कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
ऑफिस के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में लुटेरे बाइक पर आते दिख रहे हैं। अंदर के कैमरे में वे कर्मचारियों को धमका रहे हैं। उनसे ऑफिस में रखे सोने की जानकारी मांग रहे हैं। इस दौरान लुटेरों ने कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर थप्पड़ भी मारे।
Video: 24 kg gold and Rs 11 lakh looted at Manappuram Gold Loan office
#Udaipur pic.twitter.com/rfmQjuXWnn
— Sumit Sharma (@sharmasumit1008) August 29, 2022