जैसलमेर का मौसम: आज फिर हो सकती है ओलावृष्टि और तूफ़ानी बारिश

Jaisalmer. आज 29 मई 2023 सोमवार को जैसलमेर का मौसम कैसा रहेगा?  जैसलमेर जिले के लिए आज मौसम विज्ञान केंद्र जोधपुर द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जैसलमेर में सुबह के समय आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, शाम या रात को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, साथ ही बारिश या गरज के साथ छींटे या ओलावृष्टि की संभावना है।

जैसलमेर जिले के कई स्थानों पर रविवार को ओलावृष्टि हुई थी और तूफ़ानी हवाओं के कारण पेड़ गिरने, सोलर प्लेट उड़ने और कच्चे मकानों को नुकसान की खबरें मिली थी।

मौसम विभाग ने किसानों को चेतावनी दी है कि मेघ गर्जन के समय पेड़ के नीचे शरण ना लें किसी सुरक्षित स्थान पर चलें जाए और पशुओं के बाड़ों आदि की सुरक्षा करें।

Avatar of Dilip Soni
About Dilip Soni

Dilip Soni is Editor of Jaipur News Today. Please contact for news and advertisement on this website. Whatsapp: 9982338807

JAIPUR NEWS TODAY
जोधपुर में दिखाई दिए अनूठे बादल Rajasthan Top News Stories