Jodhpur.देश भर की संस्थाओं की रैंकिंग में एम्स जोधपुर (AIIMS Jodhpur) की 13वीं रैंक रही। वहीं इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूटस में आईआईटी जोधपुर की 30वीं रैंक रही। रैंकिंग में एनएलयू जोधपुर ने भाग नहीं लिया।
जोधपुर एम्स का नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 में 16वां स्थान रहा था। इस बार तीन अंक का सुधार हुआ है। हालांकि इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूटस की श्रेणी में आईआईटी जोधपुर पिछले बार की तरह इस बार भी 30वें स्थान पर ही बना रहा। आईआईटी जोधपुर की ओवरऑल 66वीं रैंक रही।
देश भर के 176 चिकित्सा संस्थानों ने इस बार रैंकिंग में भाग लिया था। इसमें एम्स 13वें स्थान पर रहा। एम्स को 62.43 स्कोर मिला। यह पिछले वर्ष के स्कोर से 4.96 ही ज्यादा है। वहीं इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट की रैंकिंग में देशभर से करीब 1314 संस्थानों ने भाग लिया।