Jodhpur ( Rajasthan).। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड (Chopasni Housing Board) के नहर रोड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल (Krishna Hospital) में हुई एक वृद्ध की मृत्यु पर मौताने की मांग (Demand for money on the death of old man) लेकर अस्पताल के बाहर चल रहे धरने तथा मृतक का शव न उठाने और इस संदर्भ में राजनीति के तूल पकड़ने के प्रकरण में, शहर के समस्त निजी चिकित्सक अपने विभिन्न चिकित्सक संगठनों आई.एम.ए, एम्पोज, सोमेर, उपचार, जोधपुर प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की अगुवाईमें जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता से मिले।
चिकित्सकों ने आए दिन मरीज के परिजन द्वारा इलाज में अपेक्षित परिणाम न मिलने अथवा मरीज की आकस्मिक मृत्य होने की सूरत में अस्पताल संचालक से पैसे को मांग करने तथा उस दौरान होता राजनीतिक दबाव व धरने की गतिविधियां पर गहरी चिंता व्यक्त की।
All private hospitals in Jodhpur have called for a shutdown over the Krishna Hospital case
शाम को बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सारे निजी चिकित्सालय प्रशासन कोप्रस्तुत अपनी व्यवहारिक मांगे माने जाने तक अपनी सारी सेवाएं बंद रखेंगे।
निजी चिकित्सकों को नर्सिंग एसोसिएशन, फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन और मेडिकल रिप्रेजेंटिटिव एसोसिएशन का भी समर्थन हासिल है और शीघ्र सरकारी और मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का भी समर्थन अपेक्षित है।
प्रतिनिधियों में आईएमए जोधपुर से अध्यक्ष डॉ संजय मकवाना व सचिव डॉ सिद्धार्थ लोढ़ा, एम्पोज से अध्यक्ष डॉ कान्तेश खेतानी व सचिव डॉ. नगेंद्र शर्मा, उपचार जोधपुर से उपाध्यक्ष डॉ ध्रूव शर्मा व सचिव डॉ अरविंद श्राफ सोमेर से सचिव डॉ राम गोयल, जोधपुर प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन से डॉ सुनील चंडक व डॉ प्रशांत विश्नोई, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन से डॉ संदीप ने समस्त चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व किया।