- Asaduddin Owaisi to visit 5 districts in Rajasthan on 14-15 September
Jaipur (Rajasthan).असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) एआईएमआईएम ने राजस्थान विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है। इसी सिलसिले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का राजस्थान दौरा (Asaduddin Owaisi in Rajasthan) 14 और 15 सितम्बर को प्रस्तावित है।
असदुद्दीन ओवैसी पांच जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान चार बड़ी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। मीडिया से बातचीत में AIMIM के राजस्थान स्टेट को-ऑर्डिनेटर जमील खान ने बताया कि ओवैसी का राजधानी जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर का दौरा है।
इस प्रकार रहेगा असदुद्दीन ओवैसी का 14-15 सितंबर का प्रोग्राम

- 14 सितम्बर को दोपहर 12 बजे प्रदेश पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
- दोपहर 12.45 बजे पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
- शाम 4 बजे सीकर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
- शाम 5 बजे सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी।
- देर शाम साढे़ 7 बजे खिंवसर।
- रात साढ़े 8 बजे नवलगढ़
- 15 सितम्बर को सुबह 10 बजे नागौर के लाडनूं में जनसभा होगी
AIMIM का फोकस मुस्लिम वोट बैंक के प्रभाव क्षेत्र वाली सीटों पर ही टिका है
गौरतलब है कि राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार मुस्लिम मतदाता 9 प्रतिशत से ज्यादा है। राजस्थान विधानसभा 2023 तक यह आंकड़ा 2 फीसदी तक और बढ़ सकता है।
राजस्थान में मुस्लिम मतदाता कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है। उनकी पार्टी का फोकस मुस्लिम वोट बैंक के प्रभाव क्षेत्र वाली सीटों पर ही टिका है।राजनीति के जानकार कहते हैं कि ओवैसी का मकसद यहां का मुस्लिम वोट बैंक और पार्टी का एक्सटेंशन करना है।
राजस्थान में चुनावी नब्ज टटोल रही आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए भी यह एक झटका हो सकता है, क्योंकि ओवैसी की पार्टी मुस्लिम, दलित, आदिवासी और किसान-मजदूरों की आवाज बनने वाली पार्टियों से गठजोड़ के आधार पर राजस्थान में सियासत साधना चाह रही है।
40 सीटों में से 29 पर कांग्रेस, 7 पर BJP, 3 पर बसपा और 1 पर निर्दलीय को जीत मिली थी
2018 विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से 29 पर कांग्रेस, 7 पर BJP, 3 पर बसपा और 1 पर निर्दलीय को जीत मिली थी। अभी बसपा विधायक और निर्दलीय कांग्रेस के साथ हैं, यानी 33 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। इनमें कांग्रेस के 16 में से 9 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीते।