Bikaner ( Rajasthan). बजरंग धोरा धाम बीकानेर (Bajrang Dhora Bikaner) में 9 अक्टूबर रविवार को शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) के अवसर पर विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा।
श्री बजरंग धोरा विकास समिति पूगल रोड बीकानेर के द्वारा इस उत्सव व जागरण का आयोजन किया जा रहा है। 9 अक्टूबर रविवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर शाम 7 बजे बजरंग धोरा धाम बीकानेर (Bajrang Dhora Bikaner) में आरती का आयोजन होगा।
बजरंग धोरा हनुमान मंदिर प्रांगण में रविवार को जागरण का प्रारंभ 9 बजे से होगा और महाआरती रात्रि में 12 बजे होगी।