तंत्र मंत्र का डर दिखाकर महिला से जबरदस्ती सेक्स करने वाला भोपा भूरा बाबा गिरफ्तार

Jodhpur (Rajasthan). जोधपुर जिले के भोजासर (Bhojasar) थाना क्षेत्र के आऊ गांव (Aau Village) निवासी तांत्रिक भोपा भूरा बाबा (Tantrik Bhopa Bhura Baba)  को एक महिला के साथ जबरदस्ती सेक्स (Rape) करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। तांत्रिक भोपा भूरा बाबा आऊ गाँव के ही एक मंदिर (Temple) में तंत्र मंत्र (Tantra Mantra) से लोगों का इलाज करता है।

सूत्रों के अनुसार जोधपुर जिले के बाप क्षेत्र की एक भील महिला की तबीयत ठीक नहीं थी वह परिजनों के साथ आऊ गाँव में भोपा भूरा बाबा के पास इलाज के लिए आई थी।

भोपा भूरा बाबा ने महिला से कहा कि आज रात में इलाज के लिए मंदिर में ही रुकना पड़ेगा। इस पर मंदिर के बाहर महिला अपने पति व अन्य परिवार वालों के साथ रुक गयी। आधी रात को जब महिला सो रही थी तब तांत्रिक आया और महिला को अंदर बुलाया कि झाड़ा टोटका करना है।

भोपा उसे उसे मंदिर के नीचे गुफा में ले गया। वहां ले जाकर भोपा ने दरवाजा बंद कर दिया। कुछ समय मंत्र उच्चारण करने के बाद महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। महिला ने मना किया तो उसके मुंह पर हाथ रखकर धमकी दी कि किसी को बताया तो परिवार के लोगों पर भी तंत्र मंत्र कर दूंगा।

ऐसे में महिला डर गई और भोपा भूरा बाबा ने उसके साथ जबरदस्ती सेक्स संबंध बनाए। कुछ समय बाद वह मंदिर से बाहर आई लेकिन किसी को बताया नहीं। मगर तबीयत खराब रहने के साथ वह डरी डरी रहने लगी तो परिवार के लोगों ने पूछा तब आपबीती बताई। भोजासर पुलिस ने सोमवार को तांत्रिक भोपा भूरा बाबा को गिरफ्तार कर लिया।

Avatar of Dilip Soni
About Dilip Soni

Dilip Soni is Editor of Jaipur News Today. Please contact for news and advertisement on this website. Whatsapp: 9982338807

JAIPUR NEWS TODAY
जोधपुर में दिखाई दिए अनूठे बादल Rajasthan Top News Stories