मॉब लिंचिंग पर ज्ञानदेव आहूजा ने कहा “अब तक तो पांच हमने मारे हैं”

Alwar News. अलवर के रामगढ से भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा (Ex BJP MLA Gyandev Ahuja) ने मॉब लीचिंग (Mob Lynching) में मारे गए व्यक्ति के घर संवदेना व्यक्त करते समय ऐसा विवादित बयान दिया है जिससे कांग्रेस हमलावर हो गयी है, वंही बीजेपी ने इसे ज्ञानदेव आहूजा का निजी विचार बताते हुवे किनारा कर लिया है।

ज्ञानदेव आहूजा ने कहा “अब तक तो पांच हमने मारे हैं”

दरअसल ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Aahuja) शुक्रवार को अलवर के गोविंदगढ़ (Govindgarh) में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए किसान चिरंजी के घर संवेदना देने पहुंचे थे वंहा पर लोगों से बात करते हुवे उन्होंने कहा कि ‘‘नहीं, अब तक तो पांच हमने मारे हैं… चाहे लालवंडी में मारा, बहरोड़ में मारा… ये इस एरिया में पहली बार हुआ है. वरना मैंने तो कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी है कि मारो… जो गोकशी या गो तस्करी करता मिले. बरी भी करवाएंगे, जमानत भी करवाएंगे. आंदोलन चलाने के लिए रूपरेखा बनानी पड़ती है।”

ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) ने कहा कि मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबैर खान मृतक के परिजन को नौकरी देने की बात कह गए हैं, नौकरी कौन सी सरकारी है, वो संविदा की है।

गौर तलब है कि कुछ लोगों ने ट्रैक्टर चोरी के संदेह में 14 अगस्‍त को सब्जी विक्रेता चिरंजीलाल को बुरी तरह पीटा जिसके कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चिरंजी लाल के साथ मारपीट करने वाले मुस्लिम समाज के लोग थे। पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उसकी मौत के बाद शोक संतप्त परिवार को संवेदना जाहिर करने के लिए पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा (Ex MLA Gyandev Ahuja) और आरएसएस के स्थानीय नेता गए थे। वंहा पर दिया गया ज्ञानदेव आहूजा का बयान (Gyandev Ahuja Statement) किसी ने वीडियो बनाकर वायरल (Viral Video) कर दिया।

Video: Gyandev Ahuja On Mob Lynching

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ( Govind Singh Dotasara) ने आहूजा का मॉब लीचिंग पर बयान वाला वीड‍ियो (Gyandev Ahuja Viral Video) साझा करते हुए ट्वीट किया है। शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए के तहत सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का आरोप लगाया गया है।

 

Avatar of Jaipur News Today Desk
About Jaipur News Today Desk

Team of Jaipur News Today working on News Desk. Collect and publish news story at jaipurnewstoday.com

JAIPUR NEWS TODAY
जोधपुर में दिखाई दिए अनूठे बादल Rajasthan Top News Stories