हुकमचंद सोनी लड़ेंगे बीकानेर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष का चुनाव

Bikaner. भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हुकमचंद सोनी बीकानेर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे है। 11 जून 2023 को चुनाव के लिए वोटिंग होगी। मनीष सोनी इस चुनाव में हुकमचंद सोनी के विरुद्ध अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बताए जा रहे है।

चुनाव के लिए तैयारिया जोरों शोरों से चल रही है। शनिवार दोपहर हुकमचंद सोनी ने जस्सूसर गेट के बाहर करणीमाता मंदिर के सामने अपना चुनाव कार्यालय शुरू किया है। हुकमचंद सोनी 28 मई रविवार को अपना नामांकन भरने निवास स्थान तुलसी सदन पूगल रोड़ से रानी बाजार स्वर्णकार भवन तक अपने समर्थकों के साथ रैली लेकर जाएंगे।

hukamchand kanta Bikaner election news

हुकमचंद सोनी जिनको बीकानेर शहर में हुकमचंद कांटा के नाम से जाना जाता है सामाजिक रूप से काफी सक्रिय है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक उनकी पहुँच है।

बीकानेर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव के लिए वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बीकानेर शहर के साथ ही इससे जुड़े गंगाशहर, भीनासर, उदयरामसर आदि के लोग भी इस चुनाव में वोटर के रूप में हिस्सा ले सकते है।

हुकमचंद कांटा ने स्वर्णकार समाज के सभी मतदाताओं से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान में भाग लेने का आग्रह किया है उन्होंने कहा कि ये चुनाव समाज के विकास के लिए हो रहा है इसे घटिया राजनीतिक प्रपंचों में ना उलझकर प्रेम से संपन्न करें।

 

Avatar of Dilip Soni
About Dilip Soni

Dilip Soni is Editor of Jaipur News Today. Please contact for news and advertisement on this website. Whatsapp: 9982338807

JAIPUR NEWS TODAY
जोधपुर में दिखाई दिए अनूठे बादल Rajasthan Top News Stories