Jaipur (Rajasthan). राजस्थान से दो आईएएस अधिकारी (Potash Mining) पोटाश खनन का अध्ययन करने के लिए जर्मनी गए है।
खान एसीएस सुबोध अग्रवाल (Subodh Agarwal IAS) और निदेशक कुंज बिहारी पंड्या (Kunj Bihari Pandya IAS) जर्मनी में पोटाश खनन की तकनीकों (Potash Mining Technology) का अध्ययन करेंगे।
पंड्या का इसी महीने रिटायरमेंट हो रहे है इसलिए ब्यूरोक्रेसी में उनके जर्मनी दौरे को लेकर सवाल उठाये जा रहे है। ऐसे में पंड्या के जर्मनी दौरे से विभाग को कितना लाभ मिल पायेगा ये देखने वाली बात होगी।