बाड़मेर से चुनाव नहीं लड़ेंगे जगदीशपुरी जी महाराज, फैली झूठी अफवाह

Barmer, 12th June 2023, बाड़मेर के चौहटन मठ के 12 वें मठाधीस जगदीश पूरी जी महाराज (Jagdish Puri Ji Maharaj) ने बाड़मेर से चुनाव लड़ने की बात से इनकार किया है। डूँगरपुरी जी मठ चौहटन (Dungarpuri Ji Math Chohtan) के महंत जगदीशपुरी जी महाराज के बारें मे सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा था कि वो बीजेपी प्रत्याशी के रूप में बाड़मेर विधानसभा से मेवाराम जैन (Mewaram Jain) के सामने चुनाव लड़ सकते है।

Viral Message Jagdish Puri Ji Maharaj
Viral Message Jagdish Puri Ji Maharaj

सोमवार को डूँगरपुरी जी मठ चौहटन के महंत जगदीशपुरी जी महाराज ने एक पत्र जारी कर बाड़मेर से चुनाव लड़ने की बात का खंडन किया है। उन्होंने पत्र मे लिखा है कि सभी नेता मठ मंदिरों में आते है आशीर्वाद लेने इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

Viral Latter Jagdish Puri Ji Maharaj
Viral Latter Jagdish Puri Ji Maharaj

बाड़मेर में मेवाराम जैन को हराना बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर इसलिए भगवे के सहारे 

Mewaram Jain Vs Jagdish Puri Ji Maharaj
Mewaram Jain Vs Jagdish Puri Ji Maharaj

बाड़मेर में कांग्रेस के मेवाराम जैन को हराना बीजेपी के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है इसलिए सोशल मीडिया पर जगदीश पुरी जी का नाम सामने आ रहा है। जाट होने के कारण जगदीश पुरी कांग्रेस के जाट वोट बैंक को भेद सकते है।

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जाटों की आबादी है, जिनकी संख्या लगभग 50,000 है, इसके बाद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (40,000), मुस्लिम (20,000), राजपूत (15,000) और ब्राह्मण (10,000) आते हैं।

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र संख्या 135 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 370721 है जिसका 72.8 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 27.2 फीसदी हिस्सा शहरी है।  वहीं कुल आबादी का 15.2 फीसदी अनुसूचित जाति और 4.66 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं।

जनसंख्या में एक बड़ा प्रतिनिधित्व नहीं होने के बावजूद, जैन समुदाय ने अपने उम्मीदवारों को छह बार सीट जीती है। मौजूदा विधायक कांग्रेस के मेवाराम जैन अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।

जैन ने 1985 में बाड़मेर नगर परिषद के सदस्य के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया। वह 1995 में बाड़मेर के मेयर के रूप में चुने गए। 2008 में, वे बाड़मेर से विधायक चुने गए। वह 2013 और 2018 में दोबारा चुने गए।

Avatar of Dilip Soni
About Dilip Soni

Dilip Soni is Editor of Jaipur News Today. Please contact for news and advertisement on this website. Whatsapp: 9982338807

JAIPUR NEWS TODAY
जोधपुर में दिखाई दिए अनूठे बादल Rajasthan Top News Stories