Jodhpur. #जोधपुर में JNVU पुराने परिसर में दलित नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले में घटना के 24 घंटे गुजरने के बाद भी जोधपुर सांसद और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का अभी तक कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है। लोगों का आरोप तीनों आरोपी राजपूत होने के कारण गजेन्द्र सिंह शेखावत चुप है।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रविवार देर रात को हवाई यात्रा से जोधपुर पहुंचे है, अपने ट्विटर अकाउंट पर राजस्थान सरकार की हर छोटी से छोटी घटना पर खिंचाई करने वाले गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर में हुई इस हैवानियत को लेकर अभी तक सामने नहीं आए है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स आरोप लगा रहे है कि जोधपुर में नाबालिग दलित लड़की से गैंगरेप के तीनों आरोपी राजपूत होने के कारण गजेन्द्र सिंह शेखावत चुप है और सार्वजनिक बयान घटना के 24 घंटे बाद भी नहीं दिया है।
वहीं छात्र नेता लोकेन्द्र सिंह ने प्रेस कॉंफरेस कर कहा है कि ” अपराधियों को किसी एक जाति या समाज से जोड़कर ना देखा जाए, पीड़ित लड़की की सहायता करने के लिए सबसे पहले राजपूत समाज के लोग ही आगे आए और उन्होंने पुलिस की मदद कर तीनों लड़कों को गिरफ्तार भी करवाया। उन्होंने बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की प्रशासन से अपील की है।
जेएनवीयू ओल्ड कॅम्पस गैंगरेप पीडिता से गेस्ट हाउस कीपर सुरेश जाट ने भी की थी बदसलूकी

वही मामले में एक अन्य आरोपी का नाम सामने आया है जिसका नाम सुरेश जाट बताया जा रहा है। कृष्णा गेस्ट हाउस कीपर सुरेश जाट के पास नाबालिग युगल रात को रुकने के लिए गया था। सुरेश जाट ने लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया तो दोनों वहाँ से निकलकर सड़क पर आ गए।
सड़क पर तीन लड़के समुंदर सिंह, भट्टम सिंह और धर्मपाल सिंह ने उनको मदद का आश्वासन दिया और जेएनवीयू पुराने परिसर (JNVU Old Campus) ले गए जहां लड़के को बंधक बनाकर तीनों ने नाबालिग दलित लड़की से गैंगरेप किया। सुबह मॉर्निंग वाक पर आए लोगों ने दोनों को बचाया।