Sanchore News. शराब तस्कर लक्ष्मण देवासी की हत्या ( Laxman Dewasi Murder Case) को लेकर बड़ा खुलासा पुलिस ने किया है। आरोपी मुकेश खीचड़ (Mukesh Khichar) ही गोली मारने वाले का वाहन चला रहा था।
इसी गाड़ी से उतरकर तीनों शूटरो ने लक्ष्मण देवासी को गोली मारी थी। हत्याकांड के बाद शूटर और मुकेश खीचड़ गुड़ामालानी से अलग अलग रवाना हुवे। मुकेश वाहन बदलने के साथ साथ सिम और मोबाइल भी बदलता रहा।