Jodhpur: जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती आदमखोर इंसान सुरेन्द्र की मंगलवार को मौत हो गई। नरभक्षी युवक किस बीमारी से पीड़ित था अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पिछले तीन दिनों से युवक का जोधपुर में इलाज चल रहा था।
आदमखोर इंसान सुरेन्द्र ने पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के सराधना गांव में 26 मई की सुबह 60 साल की शांतिदेवी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सुरेन्द्र ने शांतिदेवी का चेहरा नोंच-नोंच कर खा लिया था।

गांव में बकरियां चरा रहे असलम पुत्र कालू, गौतम पुत्र प्रहलाद, अनवर, साहिल, सलीम ने महिला का मांस खाते एक युवक को देखा तो पुलिस को सूचना देकर उसे पकड़वाया था।
पुलिस द्वारा आदमखोर युवक को पकड़कर अस्पताल ले जाया गया जहां उसने मेडिकल टीम और अन्य लोगों पर भी हमला कर दिया साथ ही वो रोशनी और पानी से डर रहा था ऐसे में पाली अस्पताल के डॉक्टर ने उसके हाइड्रोफोबिया रोग से ग्रसित होने की संभावना जताई थी। अक्सर रेबीज के कारण ये बीमारी हो जाती है।
आदमखोर युवक को पूरी सुरक्षा के साथ बांधकर जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में लाया गया था जहां उसका अंधेरे कमरे में इलाज किया जा रहा था। एमजीएच अस्पताल के डॉ. प्रभात कंवरिया ने बताया कि मरीज की सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर मौत हो गई। उसके लीवर और किडनी दोनों ऑर्गन डैमेज थे। उसे रेबीज के इंफेक्शन की भी संभावना थी। मृतक का पोस्टामर्टम करवाएंगे। ऑटोप्सी और अन्य सैंपल नेश्नल लेब्रोट्री में भेजे जाएंगे। जिससे बीमारी और मौत के कारण का पता लग सकें।