Patiala | डेयरी फार्मर्स के (Dairy Farmers) बाद अब सूअरों (Pigs) में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (African Swine Flu) पाया गया है। पटियाला और इसके साथ लगते नाभा क्षेत्र में 16 दिन में 1000 सुअर (Pigs) मर चुके हैं। पिछले 48 घंटे में बडूंगर और कल्लर कालोनी में 20 से ज्यादा सुअरों की अचानक मौत (Pigs Death) हो गई।
संक्रमण (Infection) रोकने को सरकारी तौर पर न तो अभी वैक्सीनेशन (vaccination) शुरू की गई है और न ही बचाव के कोई ठोस उपाय किए गए हैं। पशुपालक मृत सुअरों को गड्ढा करके दबा रहे हैं। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पशुपालन विभाग ने सुअरों के 7 सैंपल लेकर जालंधर स्थित आरडीडीएल लैब (RDDL Lab) में भेजे हैं।
More than 1000 Pigs killed due to African Swine Flu
नगर निगम की हेल्थ ब्रांच का दावा है कि 3 से लेकर 19 अगस्त तक करीब 1 हजार सुअर मरने की उनके पास सूचना है। रोज औसतन 25 सुअर मर रहे हैं। हेल्थ ऑॅफिसर डाॅ. जसवीर कौर ने बताया कि सुअरों में स्वाइन फ्लू बीमारी के लक्षण (symptoms of swine flu in Pigs) हैं। उधर, मामले पर डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि इससे मानव को कोई खतरा नहीं।
वहीं, पंजाब में शुक्रवार को 24 घंटों में लंपी स्किन वायरस (Lampi Skin Disease) के 5770 नए केस और मिले हैं, जबकि 612 पशुओं (Animals) की मौत हुई है। अब तक कुल 5770 पशु मरे चुके है। पशु पालन विभाग (Animal Husbandry Department) ने शुक्रवार को 17 हजार 258 तंदुरूस्त पशुओं का टीकाकरण भी किया है।