Jaisalmer (Rajasthan). जैसलमेर के नाचना पुलिस थाना (Nachna Police Station) में खुद को NewsIndia1st का पत्रकार बताने वाले एक युवक भोमसिंह (Bhom Singh) पर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप पर पॉक्सो ऐक्ट (Pocso Act) में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी नाचना पुलिस थाना के अवाय गाँव (Away Village) का रहने वाला है। आरोपी खुद को NewsIndia1st व ABNews का रिपोर्टर बताता है और कार्ड पर युवा नेता लिख रखा है।
नाचना पुलिस थाना अधिकारी अजीत सिंह चंपावत (Ajit Singh Champawat) ने पत्रकारों को बताया कि कथित पत्रकार पर एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गयी थी। मामले में नाचना पुलिस द्वारा पॉक्सो ऐक्ट (Pocso Act) मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक नाचना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
पत्रकारिता की आड़ में पहले भी भोमसिंह ने किये अवैध कार्य
सूत्रों ने बताया कि भोमसिंह पर पत्रकारिता की आड़ में गलत काम करने और वसूली करने के मामले पहले भी सामने आए थे। जिनमें नोख व नाचना पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी थी। कथित पत्रकार द्वारा आई कार्ड दिखाकर नाचना पंचायत समिति के कई सरपंचों पर ग्रामसेवकों से भी वसूली की कोशिश करने के समाचार प्राप्त हुवे है।
भोमसिंह दावा करता है कि वो कई संगठनों का जैसलमेर जिले का अध्यक्ष है और सोशल मीडिया पर राजनेताओं के साथ फोटो अपलोड कर अपनी पहुँच बहुत ऊपर तक बताता है। Jaipurnewstoday.com को जानकारी मिली है कि भोमसिंह का परिवार अवैध जमीन कब्जे करने और शराब तस्करी जैसे कामों मे लिप्त रहा है और आदतन झगड़ालू किस्म के है।
सीमावर्ती क्षेत्र नाचना बहुत ही संवेदनशील माना जाता है , अब देखना ये है कि नाचना पुलिस क्षेत्र में पत्रकारिता की आड़ में अपराध करने वाले लोगों पर क्या कार्यवाही करती है।