केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ जोधपुर में पराक्रम स्थल स्थापित किया जाएगा

Jodhpur (Rajasthan). नेताजी सुभाषचंद्र बोस-आईएनए ट्रस्ट, नई दिल्ली की ओर से केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ जोधपुर (Kendriya Vidyalaya BSF Jodhpur) में ”पराक्रम स्थल” स्थापित किया जाएगा।

”पराक्रम स्थल” में स्थापित होने वाली प्रदर्शनी से स्टूडेंट्स एवं विजिटर्स में न केवल देशभक्ति की भावना बढ़ेगी बल्कि वे नेताजी की जीवनी एवं आजादी के आंदोलन में उनकी भूमिका से भी परिचित होंगे।

प्रिंसिपल डॉ. राकेश व्यास ने बताया कि इस ट्रस्ट की ओर से केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के समर्थन से देश के 250 स्कूलों में ऐसे पराक्रम स्थल स्थापित किए जा रहे हैं जिसमें केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ जोधपुर (Kendriya Vidyalaya BSF Jodhpur) का सलेक्शन हुआ है।

इसकी सारी प्रक्रिया 21 अक्टूबर तक पूरी करनी है। हाल ही दांतीवाड़ा (गुजरात) से स्थानांतरित होकर आए स्कूल के नए प्राचार्य डॉ. व्यास ने इसे जोधपुरवासियों के लिए नई सौगात बताया।

News Story Title: केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ जोधपुर में पराक्रम स्थल स्थापित किया जाएगा

Avatar of Jaipur News Today Desk
About Jaipur News Today Desk

Team of Jaipur News Today working on News Desk. Collect and publish news story at jaipurnewstoday.com

JAIPUR NEWS TODAY
जोधपुर में दिखाई दिए अनूठे बादल Rajasthan Top News Stories