- महिमा चौधरी, तुषार कपूर व कोमल नाहटा होस्ट करेंगे RRF-2022
- 10वें राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में गीत-संगीत व डांस प्रस्तुतियों का होगा धमाल
Jaipur (Rajasthan) @jaipurnewstoday.com. राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का 10वां संस्करण Rajasthan Film Festival (RRF-2022) 24 सितंबर को मान पैलेस में आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड सेरेमनी को फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी, अभिनेता तुषार कपूर व फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा द्वारा होस्ट किया जाएगा।
इस समारोह में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरण के साथ-साथ दर्शकों को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का धमाल भी देखने को मिलेगा।
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (Rajasthan Film Festival) में कई प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गीत-संगीत और डांस की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इनमें एक्टर निर्भय वाधवा, चारु आसोपा, हनी ट्रूपर, रिनी चंद्रा, राजस्थानी अभिनेता श्रवण सागर, तमिल एक्ट्रेस मीनाक्षी गोस्वामी, कोमल शर्मा ओ अंजलि कंवर कुछ प्रमुख नाम हैं। इनके द्वारा राजस्थानी एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाओं पर डांस परफॉर्मेंसेज दी जाएगी।