राजेश पायलट अमर रहे का चला ट्रेंड, सचिन पायलट ने पिता को किए श्रद्धासुमन अर्पित

Dausa 11 June 2023: राजेश पायलट की पुण्यतिथि (Rajesh Pilot Punyatithi) पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भंडाना स्थित स्मृति स्थल स्व. राजेश पायलट की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके साथ ही ट्विटर पर राजेश पायलट अमर रहे  ट्रेंड  करने लगा।

सचिन पायलट ने इस अवसर पर संदेश दिया कि ” मेरे पूज्य पिताजी स्व. श्री राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर उन्हें हृदय से नमन करता हूँ। अपनी कर्मभूमि से उनका जुड़ाव, जनता से अपनेपन का रिश्ता एवं जनकल्याण के प्रति उनकी समर्पित कार्यशैली मेरे लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने जनहित को सर्वोपरि मानकर कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनके विचारों और आदर्शों का मैं सदैव अनुसरण करता रहूँगा।”

सचिन पायलट सुबह 11.30 बजे दौसा में गुर्जर छात्रावास में अपने पिता राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण करेंगे। राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि 11 जून को है उनके समर्थक बड़ी संख्या में है। 11 जून 2002 शाम के साढ़े चार बजे पूर्व सांसद राजेश पायलट का जयपुर-आगरा हाईवे पर हुए हादसे में निधन हो गया था।

 

 

Avatar of Dilip Soni
About Dilip Soni

Dilip Soni is Editor of Jaipur News Today. Please contact for news and advertisement on this website. Whatsapp: 9982338807

JAIPUR NEWS TODAY
जोधपुर में दिखाई दिए अनूठे बादल Rajasthan Top News Stories