सचिन पायलट के लिए कितना लकी 11 का अंक?

Jaipur. सचिन पायलट (Sachin Pilot) पिछले कुछ महीनों से 11 तारीख को ही राजनीतिक घटनाक्रम को अंजाम दे रहे है। अटकलें है कि 11 जून को अपने पिता राजेश पायलट (Rajesh Pilot) की पुण्यतिथि के दिन सचिन पायलट नई पार्टी (Pragatisheel Congress) की भी घोषणा कर सकते है। पायलट सिविल लाइंस में जिस बंगले में रहते हैं, वो बंगला नंबर 11 है। क्या सचिन पायलट के 11 के अंक से लगाव के पीछे कोई खास वजह है या सिर्फ संजोग मात्र है।

11 तारीख को सचिन पायलट द्वारा उठाए जा रहे है राजनीतिक कदम 

पिछले तीन महीने के घटनाक्रम को देखें तो सचिन पायलट हर महीने की 11 तारीख को ही कुछ ना कुछ बड़ा काम करते आ रहे है।

  • 11 मार्च को सचिन पायलट ने वीरांगनाओं का समर्थन किया सरकार को घेरा। 
  • 11 अप्रैल को सचिन पायलट ने सरकार के खिलाफ अनशन का शंखनाद किया। 
  • 11 मई को सचिन पायलट ने करप्शन के खिलाफ जन संघर्ष पदयात्रा शुरू की। 
  • 11 जून को पिता की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट बनाएंगे नई पार्टी?

अंक ज्योतिष की माने तो सचिन पायलट के लिए लकी है 11 का अंक 

सचिन पायलट की जन्मतिथि 7 सितंबर 1977 है और ज्योतिष वेबसाईट बेजान दारूवाला के अनुसार 7 तारीख को जन्मे लोगों के लिए 2, 7, 16 और 25 तारीख शुभ हैं। इसलिए अंक गणित में दहाई का अंक आने पर दोनों संख्याओं को जोड़ा जाता है 11 को 1+1 करने पर 2 का अंक आता है जो सचिन पायलट के जन्मदिन के हिसाब से उनके लिए लकी नंबर है। हालांकि 7 तारीख को जन्मे लोग अपनी भावनाओं को ठीक से व्यक्त नहीं कर पाते इस वजह से उन्हें कई बार खामियाजा भुगतना पड़ता है।

ठीक ऐसा ही सचिन पायलट के मामले में हो रहा है उनके द्वारा कई बार सरकार का विरोध किया गया पर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के आगे उनकी पार नहीं पड़ रही है।

Avatar of Dilip Soni
About Dilip Soni

Dilip Soni is Editor of Jaipur News Today. Please contact for news and advertisement on this website. Whatsapp: 9982338807

JAIPUR NEWS TODAY
जोधपुर में दिखाई दिए अनूठे बादल Rajasthan Top News Stories