Sanchore News. सांचौर विधायक एवं राजस्थान सरकार में मंत्री सुखराम बिश्नोई (Sukhram Bishnoi) के बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है।
यह धमकी सांचौर में हाल ही हुए लक्ष्मण देवासी हत्याकांड (laxman Dewasi Murder Case) में शूटर उपलब्ध करवाने वाले विष्णु खंडाला (Vishnu Khandala) के नाम से दी गई है।
मंत्री सुखराम बिश्नोई के बेटे डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई (Dr.Bhupendra Bishnoi) की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
भूपेंद्र बिश्नोई के फोन पर 14 अगस्त की रात वॉट्सएप पर कॉल आया। धमकी दी कि तुम, भाई व पिता का वही हाल करेंगें जो लक्ष्मण देवासी का किया है।