Jaipur. महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव हुकुम मीणा (Hukum Meena) ने राजस्थान सरकार में मंत्री गोविंदराम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) के करवा चौथ व्रत (Karva Chauth) को अंधविश्वास बताने वाले बयान का समर्थन किया है। हुकुम मीणा (Hukum Meena) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर मंत्री के बयान का समर्थन किया है।

मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने करवा चौथ व्रत को बताया था अंधविश्वास
दरअसल मंत्री गोविंदराम मेघवाल राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने युवाओं को अंधविश्वास के बारे में बताते-बताते करवा चौथ व्रत (Karva Chauth) को भी अंधविश्वास बता डाला। राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम में मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने युवाओं को अंधविश्वास से दूर रहने की बात कही, जिसमें उन्होंने करवा चौथ व्रत (Karva Chauth Vrat) को भी अंधविश्वास बताया।
मंत्री के बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया। हालांकि कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि मैंने कोई गलत नहीं कहा मैंने महिलाओं को शिक्षित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आज भी महिलाएं करवा चौथ पर चांद को पति को छननी में देख रही हैं, जबकि करवा चौथ का व्रत पुरुष नहीं करते। उन्होंने कहा कि विदेशों में महिलाएं चांद पर पहुंच रही हैं।