Jodhpur। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat ) ने श्री रामेश्वर महादेव मन्दिर पब्लिक ट्रस्ट पांचवीं रोड शनि मंदिर (Shani Temple) में शनि देव (Lord Shani) के दर्शन किये। शेखावत ने शनि देव (Shani Dev) की पवित्र मूर्ति पर शुद्ध तेल (Pure Oil) से अभिषेक किया।
गजेन्द्र सिंह (Jal Shakti Minister) ने शनि मंदिर की महाआरती में भी भाग लिया। गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) को संतु सिंह मेड़तिया ने माला एवं साफा पहनाकर धन्यवाद दिया।
श्री रामेश्वर महादेव मन्दिर पब्लिक ट्रस्ट पांचवीं रोड शनि मंदिर परिसर में दीपोत्सव का आयोजन हुआ, इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम सारस्वत, उपाध्यक्ष एडवोकेट एनडी निम्बावत, सचिव एडवोकेट विजय शर्मा, संतु सिंह मेड़तिया न्यूरोथैरेपिस्ट और सहयोगी भाविक सिंह मौजूद रहे।