Jaipur. नेट थिएट (NetTheat) कार्यक्रमों की शृंखला में शनिवार को जयपुर के कलाकार उस्ताद रशीद अली खान (Ustad Rashid Ali Khan) ने “Brass Wind Melody” कार्यक्रम में जब सैक्सोफोन (Saxophone) पर राग जोग बजाई तो माहौल खुशनुमा हो गया।
नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि उस्ताद रशीद खान ने राग जोग में आलाप, जोड़, झाला और बंदिश बजाकर श्रोताओं की वाहवाही हासिल की। इसके बाद उन्होंने राग मिश्र मांड में ‘केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देस” गीत सुनाकर राजस्थान की सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत किया। अंत में लोकप्रिय गीत राग पूजा कल्याण में ‘साथी रे भूल न जाना’ को मीठे अंदाज में पेश किया िक श्रोता वाह-वाह कर उठे।