Jaipur (Rajasthan)। अडाणी ग्रुप रा चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) आज जयपुर में हुई इन्वेस्ट राजस्थान समिट (Invest rajasthan summit ) में 60 हजार करोड़ रिपिया इन्वेस्टमेंट करने री बात करी और सागे ही दो जिलां में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल खोलन री घोषणा करी।
गौतम अडानी उदयपुर में एक क्रिकेट स्टेडियम खोलने री बड़ी घोषणा करी है। इसु पैला मीडिया सूं बात करण खातर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और गौतम अडानी दोन्यु जना एक ही ई-रिक्शा में सवार होर आया। सीएम गहलोत ई-रिक्शा चालक री बगल आली सीट माथे बैठिया।
लारली सीट माथे अडानी ग्रुप रा चेयरमैन गौतम अडानी, टोरेंट ग्रुप रा चेयरमैन सुधीर मेहता अर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी बैठिया।
ई-व्हीकल सूं उतरता ही सीएम अशोक गहलोत आपरो हाथ गौतम अडानी रे कांधा माथे राखियो और कान में फुसफुसार कुई खास बात करी । गहलोत और अडानी बड़े खुशमिजाज माहौल में मीडिया सामी आया।
News Title: गौतम अडाणी राजस्थान में 60 हजार करोड़ रूपिया रो निवेश करने रो वादो कियो Posted in Rajasthani News section @jaipurnewstoday.com .