गणपति प्लाजा, निजी लॉकर सर्वे: आयकर विभाग ने शुक्रवार को गणपति प्लाजा स्थित रोयरा सेफ्टी वॉलेट के 7 निजी लॉकर्स में छापेमारी की। इस दौरान 95 लाख रुपए की नकदी जब्त की गई। यह नकदी मुख्य रूप से 500 रुपए के नोटों के रूप में मिली।
इन लॉकर्स का संबंध दो अलग-अलग ज्वैलर्स से बताया जा रहा है। इन लॉकर धारकों द्वारा नकदी के स्रोत पर संतोषजनक जवाब नहीं दिए गए।शेष 5 लॉकर्स में घरेलू ज्वैलरी और निजी दस्तावेज पाए गए, जिनका विवरण जुटाकर लॉकर धारकों को विदा किया गया।
अब तक इस आयकर सर्वे में कुल 10.99 करोड़ रुपए की नकदी और 7.08 करोड़ मूल्य के 11315 ग्राम सोने के स्वर्णाभूषण जब्त किए गए हैं। विभाग ने अब तक 210 लॉकर धारकों को नोटिस जारी किए हैं, जिनमें से 166 लॉकर्स खोले जा चुके हैं।
13 अक्टूबर से शुरू हुआ यह आयकर सर्वे अब भी जारी है, और विभाग की अन्वेषण शाखा इसका संचालन कर रही है। विभाग अब भी 40 से अधिक लॉकर धारकों के जवाब की प्रतीक्षा कर रहा है।