जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने वर्ष 2024 के लिए अपना नया कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर में हाईकोर्ट सहित सभी अधीनस्थ अदालतों के लिए अवकाश और पर्वावकाश की घोषणा की गई है।
राजस्थान हाईकोर्ट में वर्ष 2024 में 49 छुट्टियां होगी
वर्ष 2024 में कुल 49 छुट्टियां होंगी, जिसमें 26 सामान्य अवकाश और 23 ऐच्छिक अवकाश शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, हाईकोर्ट के लिए विशेष रूप से ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश भी घोषित किए गए हैं।
गर्मियों की छुट्टियां 3 जून से, सर्दी की 24 दिसंबर से
ग्रीष्मकालीन अवकाश 3 जून से 30 जून 2024 तक और शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक होगा।
युधिष्ठिर शर्मा ने जारी किया हाईकोर्ट कैलेंडर
हाईकोर्ट प्रशासन, जोधपुर के युधिष्ठिर शर्मा ने इस नूतन कैलेंडर को जारी किया है।इस कैलेंडर के जारी होने से अदालतों की कार्यप्रणाली और छुट्टियों की योजना में स्पष्टता आएगी, जिससे न्यायिक प्रक्रियाओं का समुचित संचालन सुनिश्चित होगा।