जयपुर: वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन की सभी टिकटें महज 10 मिनट में बुक हो गईं। यह ट्रेन जयपुर से साबरमती (अहमदाबाद) के लिए चलाई गई थी। इसकी बुकिंग शुक्रवार को शुरू हुई थी।
ट्रेन शनिवार शाम दिल्ली से जयपुर होकर साबरमती जाएगी। इस खबर से यह स्पष्ट होता है कि वर्ल्ड कप के प्रति लोगों का उत्साह कितना अधिक है। टिकट की तेजी से हो रही बुकिंग ने रेलवे विभाग को भी चकित कर दिया है।
अहमदाबाद जाने वाली अन्य ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग देखी जा रही है। जयपुर-असरवा, आश्रम सुपरफास्ट और दुरंतो जैसी ट्रेनों में भी यात्रियों को वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ रहा है।
इस उच्च मांग को देखते हुए रेलवे विभाग अतिरिक्त कोच जोड़ने और अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है।