एमपी की गंगा जमुना स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया हिजाब, सीएम ने कहा मामले की होगी जांच

मध्य प्रदेश के दमोह में गंगा जमना नाम की स्कूल (Ganga Jamna School Damoh) में पढ़ने वाली हिंदू लड़कियों को हिजाब (Hijab) पहनाने का मामला सामने आया है। दरअसल 10वीं क्लास का रिजल्ट आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने टॉपर्स की फोटो जारी की, इसमें 18 बच्चों की फोटो हैं। इनमें 15 लड़कियां हैं, ये सभी हिजाब में दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि इनमें चार लड़कियां हिंदू हैं।

गंगा जमना स्कूल ने अपने टॉपर छात्र छात्राओं का एक पोस्टर जारी किया है जिसमें हिंदू लड़की लक्ष्मी पटेल, पलक जैन, वंदना चोरसिया, रुपाली साहू को हिजाब में प्रकाशित किया है।

Ganga Jamna School Damoh News
Ganga Jamna School Damoh News

सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर तरह तरह कि प्रतिक्रिया दी। ज्यादातर लोगों ने कहा कि स्कूल का डायरेक्टर मुस्लिम है और स्कूल में हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहनाने के साथ ही दुआ भी करवाई जा रही है। मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए है।

स्कूल के डायरेक्टर ईदरीश खान का कहना है कि जिसे हिजाब बताया जा रहा है वो स्कूल ड्रेस का स्कार्फ है।

गौरतलब है कि इसी मामले पर अभी लव जिहाद से जुड़ी बॉलीवुड मूवी द केरल स्टोरी आई थी जिसमें स्कूलों और कॉलेजों में हिन्दू लड़कियों के धर्मांतरण की बात को प्रमुखता से दर्शाया गया था।

14 जुलाई को Ajmer 92 मूवी रिलीज हो रही है जो राजस्थान के अजमेर मे सोफिया स्कूल की 200 से ज्यादा लड़कियों के साथ अजमेर दरगाह के खादिमों द्वारा किये गए ब्लेकमैल और सेक्स कांड पर आधारित है।

 

Avatar of Dilip Soni
About Dilip Soni

Dilip Soni is Editor of Jaipur News Today. Please contact for news and advertisement on this website. Whatsapp: 9982338807

JAIPUR NEWS TODAY
जोधपुर में दिखाई दिए अनूठे बादल Rajasthan Top News Stories