वाराणसी के जेपी गेस्ट हाउस में कोलकाता की छात्राओं का कपड़े बदलते हुवे वीडियो बनाया

Varanasi (Uttar Pradesh). उत्तरप्रदेश के वाराणसी स्थित जेपी गेस्ट हाउस (JP Guest House Varanasi) में कोलकाता से वाराणसी टूर पर आयी छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। गेस्ट हाउस की डोरमेट्री में सीसीटीवी कैमरा लगा हुवा था।

Dainik Bhaskar की खबर के अनुसार एक एनजीओ के माध्यम से कोलकाता की 20 छात्र-छात्राओं का एक ग्रुप वाराणसी टूर पर आया है। एनजीओ के लोग और छात्र-छात्राएं कैंट रेलवे स्टेशन के सामने परेड कोठी क्षेत्र के जेपी गेस्ट हाउस (JP Guest House Varanasi) में ठहरे हुए थे। इन लोगों ने जेपी गेस्ट हाउस में 7 कमरे और एक डॉरमेट्री बुक कराई थी।

शनिवार को जब महिलायें और छात्राएं कपड़े बदल रही थी तो उनकी नजर कैमरे पर पड़ी। हंगामा होने के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया शिकायत सही पाए जाने पर  पुलिस ने डीवीआर जब्त कर दो लोगों को हिरासत में लिया है।

Avatar of Jaipur News Today Desk
About Jaipur News Today Desk

Team of Jaipur News Today working on News Desk. Collect and publish news story at jaipurnewstoday.com

JAIPUR NEWS TODAY
जोधपुर में दिखाई दिए अनूठे बादल Rajasthan Top News Stories