Jodhpur (Rajasthan). जोधपुर में माता का थान पुलिस थाना (Mata Ka Than Jodhpur) इलाके में घरेलू गैस टंकी सप्लायर के घर में रखे 10-12 सिलेंडर फटने से 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गयी है, कई लोग जख्मी हुवे है।
बताया जा रहा है कि अवैध रिफलिंग करते वक्त ये हादसा हुवा है। धमाकों से कई घरों और वाहनों में भी नुकसान हुवा है। दोपहर तीन बजे के करीब जोधपुर के कीर्ति नगर क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने की सूचना मिलने घटनास्थल के लिए दमकल रवाना हुई।