Udaipur. उदयपुर सूं बीजेपी रा सांसद अर्जुन लाल मीणा (Arjun Lal Meena) लारले दो दिना सूं चर्चा माय है। मीणा आपरी दो लुगायां रे कारण ई चर्चा में रहया । बीजेपी सांसद रो एक फोटू सोशल मीडिया माथे वायरल होयों है जिनमें बे दो लुगाया रे बीच उभा है।
दरअसल बात आ है कि 58 साल रा अर्जुन लाल मीणा रे मीनाक्षी और राजकुमारी नाम री दो सगी बेना सूं ब्याह करयोडो है। करवा चौथ (Karwa Chauth) रो व्रत दोन्यु बेना एके सागे खोल्यो जिण रो फोटू देख लोगा घणो अचंभों किनों है।
आज तक री खबर रे अनुसार राजकुमारी मास्टरनी लागयोडी है जबकि मीनाक्षी रे गैस एजेंसी रो काम है। मीणा रे दोन्यु बेना सूं दो टाबर भी है।