जयपुर, नवंबर 10: आदर्श नगर से बीजेपी प्रत्याशी रवि नैयर ने आज बीजेपी मीडिया सेंटर में एक प्रेस सम्मेलन में भावुक होकर रोते हुवे आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी ने गायों की हत्या की है। उन्होंने कहा, “आज इन लोगों ने मेरी मां की हत्या करवाई है।” रवि नैयर ने बताया कि उनके प्रधान कार्यालय में पहले से मौजूद तीन गायों की हत्या की गई है।

उन्होंने आगे बताया, “मैं गौ भक्त हूं। इसलिए मैंने उन गायों को वहां से नहीं हटाया। कल रात को जब मैं कार्यालय से गया तो गायें सही थीं।” उन्होंने कहा कि सुबह जब वे कार्यालय पहुंचे, तो पाया कि तीनों गायें मृत पड़ी थीं। पशु चिकित्सालय में ले जाने पर चिकित्सकों ने बताया कि उनकी तीन घंटे पहले मौत हो चुकी थी।
नैयर ने आरोप लगाया कि आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सनातन विरोधी हैं और उन्होंने गायों की हत्या में हाथ होने की बात कही। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन गायों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जाए और मामले की जांच की जाए।

इस दौरान उन्होंने 1966 की घटना का भी जिक्र किया जब इंदिरा गांधी ने गौ भक्तों पर गोलियां चलाई थी। नैयर ने जयपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में हिन्दू पलायन और लव जिहाद का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “आदर्श नगर विधानसभा में 900 साल पुराना शिव मंदिर है, जिसकी मूर्तियां खंडित कर दी गई हैं।” नैयर ने घोषणा की कि जब तक गायों की हत्या करने वाले को सजा नहीं मिल जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।